बिहार के भागलपुर में दो बहनों की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के बाद सांसद पप्पू यादव उनके परिवार से मिलने पहुंचे.जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव मृतका के परिवार तगेपुर गांव पहुंचे. यहां सांसद ने बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाया. उन्होंने इस संबंध में सांसद ने अस्पताल जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक से बात की. सांसद ने पुलिस और डॉक्टर की भूमिका पर भी सवाल उठाया. सांसद का कहना है कि दोनों बहनों की रेप के बाद हत्या की गई है. उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद देने की भी घोषणा की