Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • नीतीश कुमार एव पुलिस प्रसासन का जलाया पुतला
Latest बिहार मधेपुरा

नीतीश कुमार एव पुलिस प्रसासन का जलाया पुतला

मधेपुरा : आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा विश्विद्यालय गेट से भूपेंद्र चौक तक मार्च करके कॉलेज चौक पे उदाकिशुनगंज में हुए छात्रों पे पुलिसिया अत्यचार के विरोध में विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवम मधेपुरा प्रशासन का पुतला दहन किया गया ।और मौके पे प्रदेश गौतम आनंद ने कहा कि मधेपुरा में मेडिकल माफिया एवम पुलिसिया जुल्म अत्यधिक बढ़ गया है और अब जन अधिकार छात्र परिषद जब तक इन माफिया को मधेपुरा से भगा नही देंगे तब तक हमलोग अब चुप नही बैठेंगे ।प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर ने कहा कि जब तक जुल्म करने वालो से बदला नही लेंगे तब तक चुप नही बैठेंगे ।छात्र जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि बहुत सह लिया है जुल्म अब नही सहेंगे जिला प्रशासन अब झूठा मुकदमा करना बंद करें और हमारे छात्र नेता रणवीर यादव को रिहा करना होगा ।उन्होंने ने कहा जब तक हमलोगों को न्याय नही मिल जाता तब तक हमलोग संघर्ष करते रहेंगे।मौके पे :- छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, राष्ट्रीय महासचीव जितेंद्र यादव, महिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मिथुन यादव, प्रदेश महासाचीव आशीष कुमार पप्पू, नगर अध्यक्ष समाज सेवी सामन्त यादव, युवा नेता दीपक यादव, रामप्रवेश यादव, विवेक यादब, राजा यदुवंशी, पिन्टू यादव, विकाश कुमार राजा, निगम सिंह, विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, विकाश, सिंघेश्वर प्रखंड अध्यक्ष सोनू जी स्टार, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, आकाश, गोबिंद,ययुवा रंजन उर्फ नवीन जी, पुस्कार, पुस्प्सिन्धु, सुनील, प्रभाष यादव, कुशाग्र कुमार, आदि सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

निजी चैनल के पत्रकार के घर हमला,जिंदा जलाकर मारने की कोशिश

Binay Kumar

रेलवे में नये टिकट पुष्टिकरण प्रक्रिय

admin

23 अप्रैल को बिहार के सभी अंचलों की काम काज की समीक्षा

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0