मधेपुरा : आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के नेतृत्व में उदाकिशुनगंज में हो रहे छात्र नेताओं पे अत्यचार के विरुद्ध में भूपेंद्र चौक से बस स्टैंड चौक तक मोन जुलूस निकाला गया ।बस स्टैंड चौक पहुँचने के बाद जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि आज का मोन जुलूस यहाँ के प्रशासन के खिलाफ था जो कुछ नेताओं के इशारे में उदाकिशुनगंज के फर्जी डॉक्टर पी०के०रंजन जो रोज मासूम की मौत करता है उसके खिलाफ जब हमारे छात्र नेता आवाज उठाते हैं तो उस डॉक्टर से पैसा लेकर वहाँ के थाना प्रभारी, डी०एस०पी० सहित मधेपुरा के एस०पी० तक बिक चुके हैं और हमारे छात्र नेताओं को एक के बाद एक मुकदमा करते हुए छह मुकदमा कर दिया है और हमारे जो छात्र नेता आंदोलन में मौजूद भी नही थे उसे रात के बजे जबरन रणवीर यादव को उठा के जेल में डाल दिया है जब तक रणवीर को छोड़ेगा नही तब तक हमलोग इस भर्स्ट प्रशासन को चेन की नींद सोने नही देंगे।छात्र जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि अब लड़ाई शुरू हो गई है आगामी 23 अगस्त को इन भर्स्ट प्रशासन एवम सरकार के खिलाफ एक विशाल आक्रोश मार्च निकाला जाएगा मधेपुरा के कर्पूरी चौक से जो पूरे शहर के भ्रमण के साथ बस स्टैंड होते हुए समाहरणालय मधेपुरा तक जाएगा जिसका नेतृत्व जन अधिकार पार्टी लो० के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी करेंगे और इन भ्रष्ट प्रशासन को यहाँ से जाने की मांग करेंगे एवम हमारे छात्र नेता रणवीर को अविलंब रिहा करने की मांग करेंगे।नगर अध्यक्ष सामन्त यादव ने कहा कि बहुत सह लिए अत्यचार अब नही सहेंगे बहुत हो गया इस बार जब तक इन भ्रष्ट मेडिकल माफिया एवम भ्रष्ट प्रशासन से बदलना नही लेंगे तब तक हमलोग चैन से सोएंगे नही क्योंकि इन भ्रष्ट प्रशासन का काम बस अब हमलोगों को झूठा मुकदमा करके फसाने का काम रह गया।।
मौके पे:- छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर, समाज सेवी मिथुन यादव, पिन्टू यादव, रामप्रवेश यादव, युवा रंजन उर्फ नवीन जी, पुष्कर कुमार, पुस्प्सिन्धु, रौशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, विवेक यादव, राजा यदुवंशी, विकाश कुमार राजा,गोबिंद ,विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार उर्फ मन्नू, नीतीश राणा, जितेंद्र यादव, आदि दर्जनों कार्यकर्ता मोन जुलूस में शामिल थे।।।
previous post