मधेपुरा / उदाकिशुनगंज : प्रखंड उदाकिशुनगंज, जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष संजय मंडल के द्वारा पंचायत रहठा फनहन गौरव कुमार पिता स्वर्गीय जयप्रकाश मंडल फनहन वार्ड 2 के स्थानीय निवासी दिनांक 19-8-2018 शाम करीब 6:00 बजे उदाकिशुनगंज मार्केट से घर जा रहा था कि रामबाग उदाकिशुनगंज डोमासी के पास अचानक अंकुश मंडल पिता संजय मंडल अपना मोटरसाइकिल रोक कर बोला कि मोटरसाइकिल इसी तरह चलाते हो गौरव कुमार ने बोला कि आपको क्या दिक्कत है उसी पर अंकुश मंडल और संजय मंडल दोनों भद्दी भद्दी गाली देने लगा और कहा कि साला मन बढ़ गया है हमसे मुंह लगाता है यही गोली मार देंगे इससे पूर्व गौरव कुमार के बहनोई एवं दीदी को धमकी दिया था कि तुम अपने साले को समझा दो नहीं तो संगीन से संगीत किसी झूठे मुकदमे में फंसा कर उसके पूरे परिवार को जेल में सरा देंगे।