Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • Latest
  • 30 अगस्त को लालू कोर्ट में सरेंडर करेंगे, जेल या रिम्स ….
Latest पटना बिहार

30 अगस्त को लालू कोर्ट में सरेंडर करेंगे, जेल या रिम्स ….

पटना []। चारा घोटाला मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सीबीआई की विशेष कोर्ट में 30 अगस्त
को सरेंडर करेंगे। ऐसा लग रहा है कि यहां से उन्हें बिरसा मुंडा जेल भेजा जाएगा या बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स। हो सकता है कोर्ट में पेशी के बाद लालू प्रसाद को जेल जाना पड़े। बिगड़े स्वास्थ्य को लेकर लालू जी को रिम्स में भी एडमिट किया जा सकता है

लेकन लालू की सेहत को देखते हुए पूरा विस्वाश है कि उन्हें राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में एडमिट किया जाए। इस खबर से रिम्स प्रबंधन के हाथ-पांव फूल रहे हैं। वजह लालू को जो बीमारियां हैं उसके उपचार के लिए उनके पास उचित व्यवस्था ही नहीं है।

लालू के शुगर का लेवल में खतरनाक तरीके से ऊपर निचे होता है। किडनी की स्थिति भी अच्छी नहीं है। इसके इलाज के लिए रिम्स में किडनी रोग विशेषज्ञ (नेफ्रोलॉजिस्ट), मधुमेह रोग विशेषज्ञ (डायबिटोलॉजिस्ट) और गेस्ट्रोइंट्रोलॉजिस्ट नहीं ह

रिम्स के मेडिसीन विभाग के डॉ. उमेश प्रसाद और अन्य डॉक्टरों की टीम ने मई में लालू का इलाज किया था। इस सिलसिले मेंं जब डॉ. उमेश प्रसाद से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उस समय भी उन लोगों ने एम्स की ओर से दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए इलाज किया गया था। रिम्स के निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोग एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों से संपर्क में हैं। उसके आलोक में इलाज किया जाएगा। कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन होगा।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

TET-CTET पास अभ्‍यर्थियों की हो अविलंब बहाली मुख्‍यमंत्री करें हस्‍तक्षेप;पप्‍पू यादव

Binay Kumar

स्थानीय मुद्दों को लेकर जहानाबाद में जाप युवा परिषद 10 मार्च को आक्रोश मार्च निकालेंगे

Mukesh

बुद्ध अवतार नही एक महामानव थे : जवाहर पासवान

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0