Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
मधेपुरा

जाप छात्र नेता की रिहाई पर मधेपुरा में निकला जुलूस

मधेपुरा :  आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के द्वारा एक विशाल विजय जुलूस उदाकिशुनगंज के जाप छात्र नेता रणवीर यादव के रिहाई के बाद विश्विद्यालय गेट से निकाला गया ओर पूरे शहर के भ्रमण करते हुए उदाकिशुनगंज के लिए निकल गया जिसका नेतृत्व छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने किया ,मौके पे मौजूद विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने कहा कि आज सत्य की जीत हुए है और इसी का परिणाम है कि हमारे साथी रणवीर यादव जेल से बाहर आ गए हैं, छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि हमारे छात्र नेता कोई जुल्म नही किया था फिर भी उन्हें जेल में रहना पड़ा ये बहुत ही दुख की बात है

क्या अब लोकतंत्र में किसी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करने का भी हक़ नही है क्या?,मौके पे मौजूद युवा परिषद नगर अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि हमारे छात्र नेता रिहा तो हो गई है हम फिर भी उतना खुश नही हैं क्योंकि जुल्मी डॉक्टर अभी तक जेल नही गया है जब तक जुल्मी एवम फर्जी डॉ०पी ०के ०रंजन को सलाखों तक नही पहुचा देते तब तक हमलोग चैन की नींद नही सोयेंगे।

छात्र जिला उपाध्यक्ष दुर्गानंद उर्फ दुर्गा यादव ने कहा कि आज यह विजय जुलूस इस लिए है कि हमारे पार्टी के एक -एक कार्यकर्ता हमारे लिए सर्वोपरि है और ताकि आगे भी कोई भी साथी जेल जाने से मुकरे नहीउसे लगे कि हमारा मान -सम्मान और बढ़ गया है ,छात्र जिला प्रधान महासचीव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार ने कहा कि विगत कुछ दिनों पहले मधेपुरा में विशाल आक्रोश मार्च सह न्याय यात्रा जाप सुप्रीमो सह सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में निकला था आज हमारे छात्र नेता की रिहाई हो चुकी है हमें न्याय मिला है लेकिन हमारी लड़ाई इन भ्रष्ट मेडिकल माफिया एवम भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ चलता रहेगा।विजय जुलूस मे राहुल यादव, युवा रंजन, राजकुमार यादव,मिथुन यादव,आशीष कुमार पप्पू, आकाश सिंह यादब, पुष्कर, पुस्प्सिन्धु, सिंटू यादव, समाज सेवी सामन्त यादव, रोशन अलखोफ ,सलाम अलखोफ,मिथुन कुमारकिंग, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, ओम कुमार ,मनीष कुमार, राहुल रोशन, गोबिंद, निगम सिंह, शुशांत,अजय सिंह यादव, सुनील कुमार, शिवा, प्रह्लाद,आदि सेकड़ो कार्यकार्य जुलूस में मौजूद थे।।।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

छात्रहित की बात करते हैं हमेसा NSUI : निशांत यादव

Mukesh

सुखासन चकला में ठनका गिरने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत

Mukesh

मधेपुरा: लॉकडाउन में BNMU कैम्पस में रह रहे पदाधिकारी से पार्ट थर्ड की पेंडिंग की कॉपी जांच हो : ई० मुरारी

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0