सहरसा : सत्तर कटैया: जनअधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश महासचिव पूर्व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी (BDO) पूर्व महर्षि विधानसभा प्रत्याशी डॉ० गौतम कृष्ण ने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए आज सत्तर कटैया प्रखण्ड के बारा पहुंचे । बारा में जनअधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता सह आई टी सेल टीम के प्रखण्ड अध्यक्ष अंकित कुमार के यहाँ उनके घर पहुंचे जहां पिछले दिन अंकित के दादा (स्व: मकेश्वर साह ) जी का निधन पिछले दिन पूर्णिया में हो गया था। जिसकी जानकारी डॉ०गौतम कृष्ण हुआ तो आज उनके गांव बारा पहुँच कर संवेदना व्यक्त किया । और डॉ० गौतम ने कहा कि इस दुख की घडी में परिवार के साथ हमेसा खड़ा हूँ । अंकित का परिवार मेरा परिवार है । वही गौतम कृष्ण ने ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति दे । इस मौके पर जाप के कमल ना० गुप्ता,छात्र परिषद के छात्र नेेेताा शंकर मण्डल, युवा परिषद के चंदकिशोर यादव , राजुु यादव, गोलूू राज, अंकित राज, सहित कई ने सम्वेदना व्यक्त किया ।