मधेपुरा : आज जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अनिल अनल एवम जन अधिकार छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू के संयुक्त नेतृत्व में मधेपुरा विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया ।मौके पे मौजूद जिला महिला अध्यक्ष नूतन सिंह ने कहा कि आज हमलोग यहाँ के व्यापक धांधली के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहे हैं अगर ये लोग नही सुधरे तो यहाँ अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा ।।जाप युवा प्रधान महासचीव राहुल यादव ने कहा कि इन भर्स्ट पदाधिकारी का मन इतना बढ़ गया है कि यहाँ के एस०डी०ओ० फ़ोन पे गाली तक देने लगता है जब तक इनका ताबदला यहाँ से नही हो जाता तब तक हम लोग चुप नही बैठेंगे।प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिंमांशु शेखर ने कहा कि आज तालाबंदी एवम धरना का मुख्य मांग है की बिजली बिल में भारी अनियमितता ,यहाँ के बिजली की स्थिति की सुधार एवम यहाँ के भ्रष्ट बिजली अनुमंडल पदाधिकारी का जनप्रतिनिधियों से गलत व्यवहार पे प्रेस द्वारा सार्वजनिक माफी मांग है हमलोगो का मांग अगर हमलोगों की मांग पूरा नही होता है तो आगमी दिनों में इससे भी बड़ी लड़ाई इन भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ लड़ेंगे हमलोग।मौके पे मौजूद नगर अध्यक्ष युवा परिषद गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो यादव ने कहा कि कुछ शर्त पे बात बहुत जल्द खत्म होने की बात हुए है और आज यहाँ के अनुमंडल पदाधिकारी ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगा है तब जा कर हमलोग तालाबंदी समाप्त किये हैं।।धरना प्रदर्शन में :-अजिर बिहारी,छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, मिथुन यादव,भानु प्रताप,आशीष कुमार ,प्रेमसागर खुश खुश,युवा रंजन उर्फ नवीन जी, पिन्टू सिंह, पुष्कर ,पुस्प्सिन्धु,अक्षय चौहान, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव,रामप्रवेश यादव, विवेक यादव,पिन्टू यादव, निगम सिंह, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, देवाशीष पासवान, शैलेन्द्र कुमार, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, गोबिंद रोक किंग, बिपिन कुमार, विकाश कुमार राजा, विश्विद्यालय प्रतिनिधि राजू कुमार मन्नू, सोनू जी स्टार, दानिश कुमार, मिथुन यादव, छोटू यादव, शिवा कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार, परणीत कुमार,आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।।।