सहरसा/ पतरघट : आज शिक्षक दिवस के अवसर पर शिवशक्ति कम्प्यूटर सेंटर (kyp ) पतरघट में शिक्षक दिवस सह प्रमाण पत्र वितरण व संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका आयोक संस्थापक इंद्रभूषण कुमार “गुड्डू” ने कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका मुख्य रूप से विधिवत उद्धघाटन किया गया जिसका उद्घाटन युवा शक्ति के प्रदेश महासचिव प्रिंस गौतम एव जाप के प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०शालिग्राम यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कर उद्घाटन किया।
उसके बाद बच्चे ने अपना कला दिखाई देश भक्ति गानों से शुरुआत हुई संस्कृतिक कार्यक्रम एव रिकॉर्डिंग डांस भी किया गया, और छात्रों को प्रमाणपत्र एव ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उससे पहले अतिथियों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया ।
अतिथियों में : युवा शक्ति परदेस महासचिव प्रिंस गौतम, bnmu छात्र संघ अध्यक्ष कुमार गौतम, जाप छात्र जिला अध्यक्ष मधेपुरा रोशन कुमार बिट्टू, जाप प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ० शालिग्राम यादव, जाप it सेल सहरसा जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार, युवाशक्ति प्रखण्ड अध्यक्ष प्रिंस प्रतोस, मधेपुरा नगर अध्यक्ष समाज सेवी सामन्त यादव, शिक्षक ओमप्रकाश जी,सहित अन्य जन प्रतिनिधि ।
एव इस कार्यक्रम को मंच संचालन संस्थापक इंद्र भूषण कुमार गुड्डू ने किया एव देख रेख मनीष कुमार एडमिसन कोडिनेटर , कुंदन जी कोडिनेटर, दीपक झा , विश्वास जी, कृष्णा कुमार , सहित सभी सहयोग से कार्यक्रम भव्य तरीके से पहली बार प्रखण्ड क्षेत्र में कार्यक्रम होने से दिन भर लोगो का जमावड़ा लगा रहा ।
इस मौके पर पहुचे सत्य ना०यादव, गोलमा सरपंच विष्णुदेव यादव, उपेंद्र यादव (शिक्षक ) सहित सेकड़ो मेहमान इस कार्यक्रम में शामिल हुए और छात्र छात्रओं को सम्मानित किया ।