बिहार के मुजफरपुर में जनअधिकार पार्टी (लो०) संरक्षक एव मधेपुरा सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी पर हुए हमले के बाद देश एव राज्य में राजनीतिक नही जाति एवं सामाजिक न्याय के नया समीकरण बनने लगा है । भले ही इस घटनाक्रम का दोषी सेल्टर होम से ज़ुरा हुआ हो या नही हो ।
वही पप्पू यादव पर हमले की निन्दा सभी दल के नेता जिसमे पिछड़ा वर्ग एव दलित महादलित अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं ने पप्पू यादव हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया , वही पप्पू यादव पर हमले से देश एव बिहार में जातीय समीकरण शुरू हो गया है दलित ,महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, अल्पसंख्यकएक दिशा बदलकर पप्पू यादव के प्रति संवेदना व्यक्त किया है।
क्या पुनः वही पप्पू लौटेगा जो 70के दशक था ।
अभी फेसबुक पर पोस्ट वायरल हो रहा है पप्पू यादव हथियार चलना छोड़े है चलना नही भूले।