मधेपुरा : आज छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते दिनों सर्वनारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में रुपये की चोरी की घटना में आरोपित छात्र पर मामला दर्ज किया जाय क्योंकि जब सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आर्ट के केश काउंटर से एक लड़के के द्वारा पैसा चोरी की घटना हुए है तो 17 दिन बीत जाने के बाद भी कोई करवाई क्यों नही किया गया है जो कॉलेज प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है ,जब छात्र विद्या के मंदिर में ही चोरी करने लगे तो विद्या की मंदिर का क्या औचित्य रह जाएगा यह घटना पहली घटना है अगर करवाई नही किया गया तो आगे और भी घटना करने से कोई छात्र बाज नही आएगा हम मांग करते हैं कि दोषी छात्र पे अविलंब करवाई किया जाय नही तो हम बहुत जल्द वहाँ के कॉलेज प्रशासन पे विश्विद्यालय कुलपति महोदय से मांग करेंगे कि आप कठोर से कठोर करवाई कीजिये।।