मधेपुरा : पेट्रोल -डीजल व रसोई गैस के बढ़ते मूल्य और महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई में भारत बंद के आहूत को सफल बनने में जनअधिकार पार्टी (लो०)के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 6 बजे से ही मधेपुरा में भारत बंद कर दिया । वही भारत बंद का पूर्ण सफल बनाने के लिये मधेपुरा बस स्टेंड पर NH106/107 को पूरी तरह से जाम करके भारत बंद कर दिया । रोड जाम करके केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ नारे बाजी किया जा रहा है।