पटना : जनअधिकार पार्टी (लो०)का नारी बचाओ पद यात्रा जिसका सुरुआत 6 सितम्बर को मधुबनी के बासो पट्टी से हुआ था जिसका अंतिम आज 16सितम्बर 2018 को पटना के शहीद स्मारक पटना में माल्यर्पण करके हुआ । आज अंतिम दिन पद यात्रा की शुरुआत कुम्हरार पटना से हुआ । पद यात्रा में महिला युवा की हुजूम उमड़ पड़ा । शाहिद स्मारक पर जाप के संरक्षक सह मधेपुरा सांसद श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने समर्थकों के साथ स्मारक पर माला अर्पण कर पद यात्रा की समाप्ति किया । वही आपको बता दे बिहार में अबतक की सबसे बड़ा पद यात्रा का समापन हुआ । * वही माला अर्पण से पहले जनअधिकार पार्टी के पद यात्रा को भारतीय वीर क्रांति पार्टी ने समर्थन दिया और अब राजनीति की गलियारो में देश की अगले चुनाव के लिये जनअधिकार पार्टी ने अपना रंग दिखा दिया ।