आज छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम के नेतृत्व में जन अधिकार छात्र छात्र परिषद के छात्र नेता एक सिस्टमण्डल भूपेंद्र नारायण मंडल विश्विद्यालय कुलपति महोदय से मिलकर एक मांग पत्र सौपा ।मौके पे मौजूद छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि आज हमलोग कुलपति महोदय से मिलकर कहा कि पी ०जी० प्रथम खंड की फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया जाय क्योंकि बहुत सारे छात्र फॉर्म भरने से वंचित रह गए हैं ,एवम विश्विद्यालय के नए एवम पुराने कैंपस में शुद्ध पेयजल की वेवस्था किया जाय नए कैंपस में क्लास के समय में पुलिस की वेवस्था किया जाय क्योंकि छात्रा सुनसान होने के वजह से असहज महसूस करती है ,एवम विश्विद्यालय के दोनों परिषर में कैंटीन की वेवस्था अविलंब कराया जाय। जन अधिकार छात्र परिषद विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टु ने कहा कि छात्र हित के किसी भी मुद्दें को लेकर हमलोग सदा तत्पर रहने वालों में से हैं न कि चुनाव के समय में बरसाती मेंढक की तरह आने वाले संगठन हैं हमलोग अगर तीन दिनों के अंदर हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हमलोग अगले सोमवार यानी 24 सितंबर से विश्विद्यालय को अनिश्चितकालीन बंद करवा देंगे।मौके पे:- जाप छात्र नगर अध्यक्ष समाज सेवी सामंत यादव, सिंटू यादव , मंट झा , जमीर , सोनू ,राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, पिन्टू यादव आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।।।