सहरसा : भाजपा के लिए लंबे समय से अपनी सेवा देने वाले पंचायती राज प्रकोष्ठ के कोशी क्षेत्रीय सह प्रभारी सह वीरगांव पंचायत के मुखिया शिवेंद्र सिंह जिशु ने अपने पद व सदस्यता से अचानक त्याग पत्र दे दिया है।मुखिया जिशु ने अपना त्याग पत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पंचायती राज प्रकोष्ठ के बिहार संयोजक को भेज दिया है।
भाजपा कि सदस्यता व पद छोड़ने पर वीरगांव पंचायत के मुखिया शिवेंद्र सिंह जिशु ने कहा कि 18 वर्षों तक पार्टी की सेवा की है उसके बाबजूद भी ज़िला भाजपा द्वारा अनदेखी का शिकार होना पड़ा।मुखिया ने कहा कि महिषी प्रखंड प्रमुख चुनाव में दो-दो बार महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने का काम मेरे द्वारा किया गया लेकिन भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष,पूर्व विधायक,भुतपूर्व विधायक,प्रदेश स्तरीय पार्टी नेताओं सहित ज़िला भाजपा का कोई भी पदाधिकारी एक बार भी ना चुनाव के समय हाल-चाल जानना चाहा ना ही जीत पर किसी ने बधाई तक देने का काम किया ।ऐसे में पार्टी में रहना कहीं से भी उचित नहीं है। इस लिए आज से भाजपा और पार्टी की सदस्यता को छोड़ रहा हूँ ।