मधेपुरा: आज जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश के नेतृत्व में जाप के नेताओं ने पटना विश्वविद्यालय में जाप के छात्र नेता कर्मवीर यादव के ऊपर ABVP के छात्र नेताओं द्वारा जानलेवा हमले के विरोध में मधेपुरा विश्विद्यालय मुख्य द्वार पे बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।मौके पे मौजूद अमन कुमार रीतेश एवम छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने कहा कि कल हमारे छात्र नेता पटना विश्विद्यालय में कुछ छात्रों के हित के लिए विश्विद्यालय में अकेले जा रहे थे उसी बक्त हमारे छात्र नेताओं पे ABVP के छात्र नेताओं ने जानलेवा हमला किया गया है जिससे हमारे कर्मवीर यादव जी जान -ओर मौत के बीच मे फसे हुए हैं अगर कर्मवीर को कुछ हुआ तो बिहार के पूरे विश्विद्यालय में दंगा हो जाएगा ।
छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम ने कहा कि अब इस सरकार में ज्ञान के मंदिर में भी गुंडागर्दी चलने लगा है अगर चौबीस घंटे के कर्मवीर के ऊपर हमले करने वालों को पुलिस नही पकड़ती है तो बिहार के सभी विश्विद्यालय को बंद कर दिया जाएगा।जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव एवम नगर अध्यक्ष समाज सेवी सामंत यादव ने कहा कि जिस प्रदेश का उपमुख्यमंत्री गुंडों के हाथ जोड़ रहे हो इसका क्या मतलब है आप समझ ही गए होंगे कि उसने क्यों हाथ जोड़े क्योंकि वो गुंडे उन्हें के इशारे पे चलने वाले उनके द्वारा पाले गए गुंडे थे और कल उसी पार्टी के अंग ABVP के गुंडे ने हमारे छात्र नेताओं पे हमला किया है अगर हमारे नेता को कुछ हुआ तो इतना बड़ी आंदोलन होगा जिसका शायद यह भ्रष्ट सरकार कभी कल्पना भी नही किया होगा।
मौके पे :- युवा नेता युवा रंजन युर्फ़ नवीन जी, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, मिथुन यादव, रूपेश यादव, राजीव कुमार, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, आईटी सेल जिला अध्यक्ष सहरसा सह पतरघट छात्र प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार, छात्र नेता राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा, निगम सिंह ,सिंटू यादव, सलाम अलखोफ, रोशन अलखोफ,पुस्कार ,पुस्प्सिन्धु, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता ने पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।।।