मधेपुरा : आज जन अधिकार छात्र परिषद के विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश एवम छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में इंटर में एवम स्नातक में ऑनलाइन नामांकन एवम फॉर्म भराई प्रक्रिया की जन अधिकार छात्र परिषद विरोध करती है क्योंकि दोनों जगह छात्रों का शोषण हो रहा है एवम छात्रों को अत्यधिक परेसानी झेलना पर रहा है आलम यह है कि अभी तक लगभग आधे से भी अधिक छात्र नामांकन से वंचित हैं एवम फॉर्म भरने में भी उन्हें काफी कठनाई हो रही है हम जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा विश्विद्यालय एवम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि इस प्रक्रिया को अविलंब या तो हटाया जा या कोई ऐसा रास्ता निकाला जिससे छात्रों को कठिनाई न हो अगर बहुत जल्द इसपे कोई करवाई नही की गई तो अविलंब जन अधिकार छात्र परिषद चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएगा।।मौके पे :- छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष कुमार गौतम, विश्विद्यालय प्रधान महासचीव रोहित सिन्हा,जिला उपाध्यक्ष रामप्रवेश यादव, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, मिथुन यादव, नगर अध्यक्ष सामन्त यादव, युवा परिषद जिला उपाध्यक्ष युवा रंजन उर्फ नवीन जी,पुष्कर कुमार ,निगम सिंह, सिंटू यादव, पिन्टू यादव, अमित कुमार, शुशांत कुमार, रोशन अलखोफ, सलाम अलखोफ, आदि दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।।।।