उदाकिशुनगंज : आज दिनांक 6_10_2018 फनहन युवा क्रान्ति कमेटी के द्वारा गोपालपुर युवा क्रांति कमेटी संगठन का विस्तारित किया गया।
सभी लोगों एवं युवाओं के समिति से मुख्य कलाकार निशीकांत उर्फ संदीप रॉय अध्यक्ष आशीष रॉय उपाध्यक्ष प्रवीण रॉय सचिव जिकेश आरव महासचिव दीपक कुमार कोषाध्यक्ष दिलखुश रॉय कार्यकारी अध्यक्ष विशाल रॉय को स्वर समिति से मनोनीत किया गया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ता आशीष रतन परवीन दिलखुश संदीप विकेश राहुल अन्य सभी कार्यकर्ता करता मौजूद रहे।
previous post