- सहरसा : सत्तर कटैया प्रखंड के मटिहानी निवासी शंकर कुमार मण्डल को रालोसपा छात्र जिला अध्यक्ष मनोनीत किया । शंकर कुमार मण्डल पूर्व में जनअधिकार छात्र परिषद में सत्तर कटैया ।प्रखंड अध्यक्ष पर से पिछले दिन रालोसपा की सदस्यता ली और रालोसपा के जिला अध्यक्ष चंदन बागची ने शंकर कुमार मण्डल को छात्र जिला अध्यक्ष मनोनीत किया वही शंकर ने कहा कि हम चाहे किसी भी दल में रहे लेकिन मेरा मकसद है छात्रों की हित के लड़ाई लड़ना हम हमेशा से छात्र के साथ थे और रहेंगे । वही शंकर के जिला अध्यक्ष बनने पर(मुखिया ) शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ जिसु सिंह, अंकित राज ,गोलू राज ,सुजीत सहित अन्य ने बधाई दी ।