मधेपुरा: आज जन अधिकार पार्टी (लो०) मधेपुरा के महिला जिला अध्यक्ष नूतन सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि विगत दो दिनों पहले मेरे बेटे निगम के साथ मारपीट एवम रंगदारी मांगने की घटना घटने के बाद जब हम लोग थाना मुकदमा दर्ज करके मो०तनवीर को पुलिस के हवाले किया था उसके बाद भिरखी में 10 मिनट के रोड जाम करके वहाँ के कुछ आसामाजिक तत्व लोगों ने जिस तरह से मेरे ऊपर आरोप लगाना शुरू कर दिया कि हम हिन्दू -मुस्लिम का दंगा फैलाने का काम किया है ओर मीडिया में भी वहां के लोगों ने बयान देना शुरू कर दिया कि नूतन सिंह हमारे नेता जन-जन के मसीहा जाप सुप्रीमो सह सांसद आदरणीय श्री पप्पू यादव जी के छबि को हम खराब कर रहे हैं तो हम कहना चाहते हैं कि जिस अपहरण मामले में मेरे ऊपर आरोप लगा जा रहा है आज में मीडिया के साथियों के द्वारा यह संदेश समाज को देना चाहते हैं कि उस मुकदमा में यहाँ के लोगों का कहना है कि नूतन सिंह के पति पिन्टू सिंह व मेरा बेटा निगम सिंह का हाथ है और वो उनको बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं तो में आप लोगों के समक्ष उस लड़की के अपहरण के सारे साक्ष्य प्रस्तुत करती हूँ और आप लोग भी इन सारे कागजात का अध्ययन करके देखकर निर्णय लीजिये की जब उस अपहरण केस से मेरा ओर मेरे परिवार के किसी सदस्य का कोई लेना देना नही है तो फिर हम क्यों उसमें दखलंदाजी करेंगे ।में कहना चाहती हूँ कि आप समाज में रहते हैं तो इतनी भी जल्दी बिना किसी भी मुद्दे को जाने बगैर किसी पे इतना बड़ा आरोप कैसे लगा सकते हैं ।और हमारी पार्टी और हमारे नेता की क्या थीम है हमलोगों ने तो बेटी बचाओ नारा के साथ पूरे बिहार में एक मात्र ऐसी पार्टी है जन अधिकार पार्टी जिन्होंने आज विपक्ष की भूमिका निभा रही है ।बिहार में लो एन आर्डर नाम की क्या कोई चीज बची है ।हमलोग अब जहाँ भी किसी भी माँ -बहन -छात्रा पे अत्यचार होगा तो हमलोग माँ-बहन -छात्रा के सम्मान में जन अधिकार है मैदान में नारा के साथ सड़क से लेकर सांसद तक लड़ने एवम मर मिटने को तैयार हैं।।।।