मधेपुरा : मुकेश कुमार : आज जन अधिकार छात्र परिषद मधेपुरा के जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू एवम विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि जब जिला पदाधिकारी महोदय कह रहे हैं कि न लाठीचार्ज हुआ है न किसी भी गाड़ी के सीसे तोरे गए हैं तो फिर हमलोगों पे मुकदमा एवम हमारे साथी को जेल क्यों भेजा गया है हम जिला पदाधिकारी महोदय से मात्र दस सबाल करना चाहते हैं हमारा सबाल है निम्नलिखित :-#आखिर_एक_धांधली_को_छुपाने_के_लिए___
#DM_साहब_कितनी_गलतियां_पर_गलतियां_कीजिएगा…..!
कार्यपालक सहायक बहाली में अभी तक गलतियां…
(1.)जब कंप्यूटर ऑपरेटर का बहाली था तो कंप्यूटर से सम्बंधित मात्र 02 ही प्रश्न क्यों??
(2.)जब वीक्षक और छात्रों को परीक्षा के दौरान मोबाइल वर्जित था तो प्रश्न-पत्र लीक कैसे??
(3.)25 हजार छात्रों का कॉपी जांच किस जादू के छड़ी से 24 घंटे के अंदर कर दिया गया??
(4.)आखिर क्या विपत्ति आ गयी कि सभी छात्रों का रिजल्ट प्रकाशन न करके एकाएक मेधसूची बना दिया गया।
(5.)मेधा-सूची में व्यापक तौर पर आरक्षण श्रेणी में कैसे जनरल,ओबीसी, श्रेणी को SC का लाभ पहुचाया गया?
(6.)मेघा-सुचि में कम से कम 50 छात्रों के पिता के नाम के जगह सिर्फ जाति का नाम अंकित करके बिना जांच के आरक्षण का लाभ दिया गया??
(7.)जब कल सुबह हमलोगों के द्वारा DRCC के मुख्य द्वार पर शांतिपूर्ण धरना दिया जा रहा था,तो #DM_साहब बिना वार्ता किए हम निहत्थे छात्रों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज और रोड़ेबाजी आखिर क्यों चलाई??
(8.)लाठी चार्ज के बाद दर्जनों छात्र घायल होकर अपने इलाज के लिए कॉलेज चौक से अपने आवास तरफ जा रहे थे तो पुनः पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज और 03 छात्रों को गिरफ्तार कर देर रात जेल भेज दिया आखिर क्यों???
(9.)DM साहब कहते है लाठी चार्ज नही हुआ है तो कल से ही मधेपुरा प्रशाशन का कभी लाठी चलाते, कभी रोड़ेबाजी करते,तो कभी फायरिंग के मुद्रा में तस्वीर वायरल हो रहा है।तो साहब जरा बताने का कष्ट करेंगें कि किस आतंकबादी पर ये प्रयोग किया जा रहा था??
(10.)जब लाठी चार्ज नही हुआ तो हम छात्रों पर FIR कैसा??
अगर अविलंब हमलोगों पे से मुकदमा वापस नही होता है और हमारे साथी को जेल से रिहा नही किया जाता है तो हमलोग चौबीस घंटे अंदर चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे ।