मधेपुरा :मधेपुरा : कार्यपालक सहायक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आज तीसरा दिन आमरण अनशन जारी है। अभी तक कोई पदाधिकारी नही पहुंचे वार्ता करने । वही इस अनशन के नेतृत्व करता (EX.B.D.O) पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ० गौतम कृष्ण ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नही हो जाता तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा । वही इस आमरण अनशन में पतरघट सहरसा छात्र नेता मुकेश कुमार, दीपक यादव, नीतीश कुमार, विलास जी उर्फ गुरु जी, रौशन कुमार बिट्टू, मिथुन यादव,सुपौल महिला सेल जिला अध्यक्ष निधि कुमारी, मधेपुरा जिला अध्यक्ष नूतन सिंह, सहित अन्य आमरण अनशन पर है। वही इस आमरण अनशन स्थल पर जिला अध्यक्ष मोहन मण्डल, पतरघट युवा अध्यक्ष इन्द्र भूषण कुमार गुड्डू, जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, रोहित मनी यादव, जाप प्रदेश महासचिव इंद्रभूषण सिंह इंदु, युवा जिला अध्यक्ष अनिल अनल , शलेन्द्र कुमार, देवाशीष पासवान , निगम, विश्विद्यालय अध्यक्ष छात्र संघ कुमार गौतम, वि०वि०अध्यक्ष अमन कुमार रितेश, समाज सेवी सामन्त यादव, पिंटू यादव, दुर्गा यादव, नीतीश राणा, वीके आर्यन, सहित दिनभर आते रहे हैं।