पटना:कल BSSC के अध्यक्ष को लिखूँगा पत्र और परीक्षा की तिथि बढ़ाने का करूँगा माँग
जन अधिकार पार्टी के छात्र नेता मिथुन यादव ने
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि बढ़ाने का किया माँग।
BSSC की परीक्षा की तिथि से CTET की परीक्षा की तिथि एक हो गई है।आयोग के द्वारा इंटरस्तरीय परीक्षा की तिथि- 8,9,10 दिसंबर तय की गई जबकी CTET की परीक्षा CBSE द्वारा 2 माह पहले से ही 9 दिसम्बर को तय है जिसका प्रवेश पत्र 20 नवम्बर को प्रकाशित होगा।
ऐसे में 9 दिसम्बर को बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित हो जाने से सभी छात्रों के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है।
बिहार के लाखों छात्र CTET 2018 परीक्षा के कैंडिडेट हैं।
सौभाग्य है 3 तीन साल बाद CTET की परीक्षा हो रही है। वही BSSC
इंटर स्तरीय की 4 वर्ष के बाद संभावित तिथि जारी किया हैं।वही BSSC की परीक्षा की तिथि बढ़ा सकती हैं नही तो ऐसे में BSSC परीक्षा से भी छात्र वंचित रह जाएंगे उनके लिए मैं कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा जी को कल चिट्ठी लिखूँगा और BSSC की निर्धारित परीक्षा की तिथि 9 को आगे बढ़ाने का माँग करूँगा।
उम्मीद करूँगा इस विषय को अध्यक्ष महोदय गम्भीरता से लेंगे और जल्द छात्रहित में कोई फैसला लेंगे।