Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • L.N.M.U में अकेले चुनाव लड़ेगी जाप छात्र
Latest दरभंगा बिहार

L.N.M.U में अकेले चुनाव लड़ेगी जाप छात्र

दरभंगा :जन अधिकार छात्र परिषद की ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इकाई की बैठक केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव एवं सोनू खान के द्वारा संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया। बैठक में महाविद्यालय में नियमित रूप से वर्ग संचालन, प्रयोगशाला तथा पुस्तकालय संवर्धन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही आगामी छात्र संघ चुनाव की रणनीति तथा संगठन की मजबूती पर भी व्यापक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सोनू खान ने कहा कि सभी महाविद्यालयों में जन अधिकार छात्र परिषद अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी जिसका व्यापक तैयारी की जा चुकी है। विश्वविद्यालय अध्यक्ष दीपक झा ने कहा कि वर्तमान समय में जन अधिकार छात्र परिषद सबसे अधिक अव्वल छात्र संगठन में से एक है। जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने सभी सदस्य को छात्र शिक्षक के हित में कदम से कदम मिलाकर चलने का आह्वान किया। उन्होंने परिषद में छात्रों की बढ़ती विश्वसनीयता देखकर हर्ष जताया। जाप छात्र परिषद का कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो० तौफीक खान ने वर्तमान माननीय कुलपति प्रो० सुरेन्द्र सिंह के कार्यो का सराहना करते हुए कहा कि बहुत लम्बे समय के बाद ऐसा कुलपति मिथिला को प्राप्त हुआ है जिनके कार्य कुशलता से समस्त मिथिलांचल वासी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बैठक का संचालन बहदत अली(सद्दाम हुसैन) निगम तथा धन्यवाद ज्ञापन सोनू यादव ने किया। बैठक में अमित सिंह, विकास राय, विकास गुप्ता,अमन ठाकुर, चमन कुमार, आकाश कुमार, हिमांशु यादव, शांति आदर्श,प्रिंस राज सिंह, प्रियांशु, अंकित आनंद,रवि कुमार,साश्वत कुमार,रमन कुमार,सत्यम कुमार सहित विश्वविद्यालय इकाई के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भवदीय: सोनू खान जन अधिकार छात्र परिषद।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

गोली मार युवक की हत्या, 13 नामजद

Pankaj kumar

जाप खगड़िया के सोशल मीडिया जिला कोऑर्डिनेटर बने रविकांत चौरसिया..

anand

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करना भारी पड़ सकता है

Mukesh

Leave a Comment

0Shares
0