पटना :रेल डीजी अरुण कुमार ने बताया कि बात-बात पर रेल पटरी पर धरना देने वाले और रेल रोको आंदोलन चलाने वाले नेताजी को ऐसा करना अब महंगा पड़ेगा. क्योंकि, ऐसा आंदोलन करने वाले नेताजी को आरपीएफ दागी बना देगी.
आरपीएफ के डीजी अरुण कुमार ने इस आशय का आदेश दिया है कि रेल पुलिस एक्ट 174 के तहत अब ऐसे सभी लोगों पर सख्ती से कार्रवाई होगी, जो रेल ट्रैक पर आंदोलन करेंगे. उनके खिलाफ दस से बीस दिनों में चार्जशीट होगा और फिर एक बार रेलवे एक्ट 174 में दोषी करार दिए जाने के बाद चुनाव लड़ने से वो अयोग्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश के कई हिस्सों में इस कानून का पालन सख्ती से किया जा रहा है और जल्द ही ईस्टर्न रेलवे बिहार में भी ये कानून लागू करेगा.