मधेपुरा :मुकेश कुमार: आज जन अधिकार छात्र परिषद के छात्र नेता मिथुन यादव ने B.S.S.C के अध्यक्ष को पत्र लिखकर आग्रह किया कि B.S.S.C इंटरस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की संभावित तिथि 9 दिसम्बर जो जारी किया है उसी तिथि को C.T.E.T की परीक्षा 2 माह पूर्व ही निर्धारित कर दी गई है।अगर उसी दिन B.S.S.C की परीक्षा होती है तो C.T.E.T के छात्र इस परीक्षा में भाग नही ले पाएंगे। एक तो 4 वर्ष बाद आप परीक्षा लेने की सोच रहे हैं फिर भी ऐसा तिथि चुन रहे हैं कि जिस तिथि को लाखों से ऊपर छात्र परीक्षा से वंचित रहे। मैं माननीय अध्यक्ष महोदय से आग्रह करता हूँ कि छात्रों के हित में ख्याल रखते हुए 9 दिसम्बर की तिथि को आगे बढ़ाने की कोशिश करें नही तो छात्रों की भविष्य खराब हो जाएगा।
उन्होंने पूरे बिहार के छात्रों को अपनी ओर से छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई भी दिए।