पटना : एनडीए से बगावत करने के बाद रालोसपा प्रमुख एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने एक कदम पीछे खींच लिया. वाल्मीकी नगर में होने वाली कार्यकर्ताओं की बैठक में निर्णय लेने से पहले उन्होंने भाजपा और जदयू के सामने नया विकलप रखा है. मोतीहारी से दिल्ली लौटते समय पटना के स्टेट गेस्ट हाउस में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में शिक्षा सुधार के लिए रालोसपा की 25 सूत्रीय मांगों को मान लेते हैं तो वह सीट और अपमान की बात भी भूलकर नीतीश कुमार का साथ देंगे.