मुकेश कुमार: चारा घोटाला मामले में लालू यादव को लेकर झारखंड से बड़ी खबर आ रही है. रांची से आ रही जानकारी के अनुसार चारा घोटाला से जुड़े मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. बता दें कि लालू यादव अभी रांची के रिम्स में एडमिट हैं और उनकी तबीयत बहुत ठीक नहीं है.
जानकारी के अनुसार चारा घोटाले के चार मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव ने झारखंड हाईकोर्ट में मंगलवार को याचिका दायर कर जमानत मांगी है. बताया जाता है कि अपनी याचिका में उन्होंने अपनी गंभीर बीमारियों का हवाला दिया है. उन्होंने हाईकोर्ट से गुहार लगाते हुए कहा कि हमें अपनी बीमारी के बेहतर इलाज के लिए जमानत दी जाए.लालू यादव की ओर से जमानत याचिका दाखिल करनेवाले वकील प्रभात कुमार की मानें तो जमानत याचिका दुमका, चाईबासा और देवघर कोषागार से जुड़े मामलों को लेकर दायर की गई है.
गौरतलब है कि लालू यादव का इलाज इन दिनों रिम्स में चल रहा है. वे कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. परिवार के लोग उन्हें बाहर में इलाज कराना चाहते हैं. बता दें कि इसके पहले लालू यादव का इलाज मुंबई में हो चुका है. इसके पहले उन्हें दिल्ली एम्स भी ले जाया गया था. बाद में उन्हें रांची के रिम्स लाया गया है. लेकिन उनकी तबीयत सुधर नहीं रही है.