मधेपुरा :मुकेश कुमार:- आज जन अधिकार पार्टी (लो०) मधेपुरा में राजद के वरिष्ट नेता सदानंद साह ने जाप का हाथ थामा उसे पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो ०मोहन मंडल ने राष्ट्रीय संरक्षक के निर्देश पर पार्टी का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया।
मौके पे मौजूद प्रदेश महासचिव अखिलेश प्रसाद यादव ने कहा कि इतने कम समय में आज जाप पूरे बिहार में बिना किसी पद के नही रहने पर भी हर गरीब की आवाज बनकर विपक्ष की भूमिका निभा रही है और आगे जनता हमलोगों पर विश्वास करके सत्ता में लाने का काम करेगी हम सदानंद साह जी का पार्टी में स्वागत करते हैं। मौके पर मौजूद सांसद प्रतिनिधि रामकुमार यादव एवम अजिर बिहारी ने कहा कि अब बिहार में सिर्फ जाप का लहर है और हर गरीब किसान -मजदूर -छात्र नोजवानो को हमारे नेता श्री राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ही पसंद है उन्ही है उदाहरण है सदानंद साह जी राजद छोरकर जाप में आये हैं क्योंकि यहाँ हर जाति धर्म को सामान माना जाता है ।हम इनका स्वागत करते हैं।।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ड्रॉ० अशोक यादव एवम वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें प्रमाण पत्र देकर मनोनित किया।
मौके पर:-
रामचंद्र मंडल, सुरेंद्र यादव,अनिल अनल, गोपी कृष वीडियो, नूतन सिंह, ,मुकेश यादव, मो०आलुद्दीन, मो०गयासुद्दीन, देवराज, प्रेमसागर खुश खुश, सीताराम यादव, विमल किशोर गौतम उर्फ ललटू यादव,उमेश कुमार यादव, सुधीर कुमार सिंह, मो०सक्कम, साहेब सिंह यादव, अशोक यादव, प्रवीण कुमार पप्पू, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार सरदार, मो०कलाम, दीपक यादव, राजा यादव, विकाश कुमार, मनीष मानस, सिंटू यादव, नवीन जी, पुष्कर, पुष्प्सिन्धु, मुकेश कुमार, अजिर बिहारी ,रंजीत कुमार, नितीश निराला, विजय कुमार, रविन्द्र यादव, अखिलेश कुमार मंडल, अजय कुमार,रामचंद्र यदुवंशी,
छात्र परिषद से :-प्रदेश उपाध्यक्ष ई० हिमांशु शेखर, छात्र संघ विश्विद्यालय अध्यक्ष सह जाप छात्र नेता कुमार गौतम,
छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू ,विश्विद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार रीतेश,जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई० मुरारी कुमार, नगर अध्यक्ष सामंत यादव, जिला प्रवक्ता अजय सिंह यादव, राजा यदुवंशी, कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष संदीप कुमार, राजा यदुवंशी, रवि यदुवंशी, विकाश कुमार राजा,आदि सैकड़ो कर्तकर्ता ने सदानंद साह जी को बधाई दी।।