पुर्णिया: बनमनखी :वरीय संवाददाता: बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के मझुआ प्रेमराज पंचायत के सरसी मुस्लिम टोला में जाप युवा नेता मो0 अनवर जी के अध्यक्षता में बैठक किया। बैठक को पूणियाँ वि0 वि0 अध्यक्ष नितेश गुप्ता,जवाहर पासवान जिलाध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ , जन अधिकार छात्र परिषद् जिलाध्यक्ष सुमित यादव, जिला महासचिव पप्पू यादव ,युवा परिषद् जिला महासचिव राकेश यादव,वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह ने बैठक को संबोधित किए।आलोक अकेला जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन अधिकार पाटीं के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव जी पर बिहार युवाऔं को पुरा भरोसा है ।पूणियाँ लोकसभा क्षेत्र के सभी पंचायत में कार्याक्रत्ताऔ का बैठक किया जा रहा है और बुथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर कायॅकताॅओं से विचार किया जा रहा है । बैठक में जाप नेता प्रिंस साह के अगुवाई में करुणा केतन ,बिट्टू यादव,राजकुमार, गोविन्द कुमार, राजा कुमार, मिथुन कुमार, मो0 आलम,मो0 आशिक,मो0 इम्तयाज,मो0 कालु ,मो0 सफरोज, शिन्टु साह सहित दजनों युवा ने जन अधिकार पाटीं का सदस्यता ग्रहण किया । मुख्य रूप से बैठक में मझुआ प्रेमराज मुखिया पिंकू साह,अमित सिंह ,जाप युवा नेता आयॅन औम ,युवा परिषद् प्रखंड अध्यक्ष निशांत सिंह ,युवा परिषद् प्रखंड अध्यक्ष विनय भारती, अनिल आनंद, प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश पोद्दार,जाप छात्र नेता मुकेश यादव सहित दजनों जाप नेता उपस्थित थे ।