पूर्णिया: धमदाहा: वरीय संवाददाता: धमदहा प्रखंड के दमगड़ा पूवॅ पंचायत के दमगड़ा दास टोला समुदाय भवन में महादलित प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद दास जी के अध्यक्षता में बैठक हुआ । बैठक को संबोधित करते हुए महादलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जवाहर पासवान ने कहा कि आज बिहार में दलित-महादलित के सभी मुद्दा पर सिफॅ जन अधिकार पाटीं के संरक्षक सह सांसद पप्पू यादव जी ही एक नेता है । जो महादलित को मदद करने का काम करते हैं । पूणियाँ लोकसभा क्षेत्र के सभी पंचायत में कार्याक्रत्ताऔ का बैठक किया जा रहा है और बुथ स्तर पर संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया । महादलित प्रकोष्ठ जिला महासचिव केशव लाल दास भी बैठक को संबोधित किए । बैठक में जिलाध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ आलोक अकेला, जिला महासचिव पप्पू यादव, वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह, युवा परिषद् प्रखंड अध्यक्ष विनय भारती, अनिल आनंद, दिनेश कुमार, किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष सत्य ना0 दास, बनमनखी प्रखंड उपाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, अमर सिंह, लालू यादव, दजनों जाप नेता उपस्थित थे ।