कटिहार:जन अधिकार पार्टी (लो0) कटिहार! शनिवार को पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव जी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए आज जिला इकाई द्वारा कैंडल मार्च एवं शोक व्यक्त किया गया! वही इस कार्यक्रम के दौरान सभी नेतागण भारत माता के जयकारे लगाए, और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया! और सभी ने इस घटना के प्रति दुख व्यक्त किया! वहीं पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव ने इस घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हम समस्त देशवासी ने भारत के अनमोल रतन को खोया है, श्री सुनील कुमार यादव जी ने केंद्र सरकार से अपील किया कि वे जल्द से जल्द इस घटना की जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दे उनको जवाब दें ताकि उन्हें भी एहसास हो कि भारत देश को छेड़ने की सजा क्या होती है! और उन्होंने कितना घिनौना काम किया है! इस मौके पर पार्टी के विद्यानंद भगत, अरुण सिंह, युवा परिषद जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ठाकुर, छात्र जिला अध्यक्ष दीपक चौहान, राजा यादव, शशिकांत कुमार, आदित्य मिश्रा, सचिन जा, बिट्टू यादव, मोहम्मद तसलीम, सुमित सिंह , सुमित कुमार, कौशिक कुमार, राहुल कुमार , अनुराग, ज्ञानदीप राजदीप, सैपुर , राणा, राजदीप, राहुल रॉय , राजेश कुमार , सरोज , राजीव , प्रीतेश, राहुल सिंह, एवं अनेकों युवा परिषद एवं छात्र परिषद के नेता गण मौजूद थे ! (मनीष कुमार ठाकुर )
“जिला अध्यक्ष ”
(युवा परिषद ) कटिहार!!!