सहरसा:
मकदूम चक को पराजित कर समस्तीपुर ने जमाया कप पर कब्ज़ा ।
सिमरी बख्तियारपुर: समस्तीपुर में चल रहे हाशमी क्रिकेट क्लब समस्तीपुर (HCCS) का फाइनल मैच मंगलवार को मकदूम चक बनाम समस्तीपुर केे बिच खेला गया। टॉस जीतकर मकदूम चक पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया मकदूम चक की टीम में एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ी थे जैसे बिट्टू गोरीला, ज़ाहिद, याक़ूब, राजा, ओसामा, आफताब, नजर, आनंद गंगुल, विक्की जैसे ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ होने केे बावजूद भी उनकी टीम 20 ओवर केे मैच में सिर्फ 34 रन बनाकर अपना पूरा विकेट गवा बैठी समस्तीपुर की ओर से असजद ने अच्छी बोलिंग की उन्होंने 5 विकेट लिए जवाब में समस्तीपुर की टीम 5 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से फाइनल मैच 7 विकेट से जीत लिया और हाशमी समस्तीपुर टूर्नामेंट के ट्रॉफी पर कब्जा जमाया फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच फैजान को चुना गया उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 विकेट और 27 रन की नाबाद पारी खेली इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस इकबाल का था जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज दिया गया, और बेस्ट बॉलर समस्तीपुर के नजीर को दिया गया वहीं सबसे अच्छे डिसिप्लिन में खेलने वाली टीम का खिताब यंगस्टर युवा क्लब संगठन की ओर से रोज वैली को दिया गया !