सहरसा :#सत्तर गांव के दो बेटियों ने मारी बाजी, राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बेटी का हुआ चयन…
सहरसा की दो बेटियों ने जिला ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में नाम रोशन रोशन किया।राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबॉल में दो बेटियों का हुआ चयन…
सहरसा राजा कुमार की रिपोर्ट–
जिले के दो बेटियों ने राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है। बेटियों के चयन से जिले के लोगों में खुशियों का माहौल बना हुआ है। बता दे की दोनों बेटियां सहरसा जिला मुख्यालय स्थित से आठ किलोमीटर दूर को रहनेवाली सत्तर गांव के धर्मेंद्र यादव की पुत्री गोरी कुमारी एवं सत्यनारायण चौपाल की पुत्री पिंकी कुमारी का चयन पाकर शहर सहित पूरे इलाके में खुशियों का माहौल बना हुआ है।जानकारी अनुसार बिहार वॉलीबॉल संघ द्वारा सत्तर कटैया प्रखंड की प्रियंका कुमारी एवं गोरी कुमारी उड़ीसा के भुवनेश्वर में 24 से 28 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इससे पूर्व में भी पिछले वर्ष प्रीति का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हो चुका है। जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी ने बताया कि सत्तर कटैया जैसे पिछले इलाके में खेल का व्यापक माहौल बना हुआ है। जिसका श्रेय पूर्व फुटबॉल व वॉलीबॉल के खिलाड़ी मध्य विद्यालय के सरीरिक शिक्षक धर्मेंद्र सिंह को चयन को जाता है। पिछले 3 वर्षों से किए गए प्रयास से वॉलीबॉल खेल के सहरसा नये आयाम स्थापित हो रहा है। संघ के अध्यक्ष मनीष रंजन ने भी चयनित बेटियों उनको माता-पिता और शारीरिक शिक्षक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस खेल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर योजना बना कर क्रमबद्ध तरीके से आयोजन व परीक्षण का प्रबंध किया जाएगा। मई महीने में पूरे जिले से 25-25 खिलाड़ियों को चयनित कर 1 महीने तक आवासीय परीक्षण दिया जाएगा।मौके पर वॉलीबॉल संघ एवं कोसी स्पोर्ट्स एकेडमी संरक्षक रजनीश रंजन, अध्यक्ष अर्जुन चौधरी, वॉलीबॉल संघ के उपाध्यक्ष रंजन यादव समीर पाठक चंद्रशेखर अधिकारी, डॉक्टर प्रमोद प्रभाकर, डॉ विजय शंकर, विजय गुप्ता, संयुक्त सचिव अमर हायात गुड्ड, त्रिदिव सिंह, राजेश कुमार सिंह, आदि लोगों मौजूद रहे।