उदाकिशुनगंज रविवार को जनअधिकार पार्टी के बिहारीगंज_विधान_सभा_अध्यक्ष जितेंद्र_यादव के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सी०आर०पी०एफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए S.B.J.S हाई स्कूल से फूलौत चौक तक आज जन अधिकार छात्र परिषद इकाई द्वारा कैंडल मार्च एवं शोक व्यक्त किया गया ! वही इस कार्यक्रम के दौरान सभी नेतागण भारत माता के जयकारे लगाए, और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर आक्रोश प्रदर्शन किया! और सभी ने इस घटना के प्रति दुख व्यक्त किया! वहीं पार्टी के बिहारीगंज विधानसभा छात्र अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने इस घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा कि कौन कहता है कि बेटे के बिदाई नहीं होते हैं #जब_बेटे_विदा_होते_हैं_तो_भारत_मां_का_आंचल_लाल_कर_जाते_हैं_ भारत के अनमोल रतन को खोया है, प्रखंड अध्यक्ष #नीतिश_राना ने केंद्र सरकार से अपील किया कि वे जल्द से जल्द इस घटना की जांच करते हुए #दोषियों_को_कड़ी_से #कड़ी_सजा_दे उनको जवाब दें ताकि उन्हें भी एहसास हो कि भारत देश को छेड़ने की सजा क्या होती है! और #नितीश_नायक ने कहा #शहीद_होने_के_बाद_भी_जिसके_नाम_में_जान_है_ऐसे #जाबाज_सैनिक_हमारे_भारत_देश_की_शान_है मौके पर छात्र परिषद के रिशु राज, आलोक यादव, वरुण यादव, प्रीतम मिश्रा,मनखुश मिश्रा, सुमन यादव अक्षय राजा, निष्टू दीवान, सोनू झा, विकास बॉक्सर, समरेंद्र आदित्य, नवीन यादव, आदित्य कुमार, रणवीर यादव, गौरव यादव, श्रवण कु० कृष्णा, प्रेम शंकर कु०,A.K अभिषेक, मंतोष यादव,
previous post