सहरसा:ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर कुर्सी युवा संगठन द्वारा आहूत आमरण अनशन का आज दूसरा दिन है अनशन के पहले दिन संगठन के संस्थापक सोहन झा के नेतृत्व में दिलखुश पासवान नवीन कुमार मिश्रा रितेश कुमार राय नंदन आमरण अनशन आरंभ किए आज से आमरण अनशन के समर्थन में अनशनकारी सभी अनशन पर बैठे पहले दिन अनशन को आम जनों का जोरदार समर्थन प्राप्त हुआ । जिससे हमारे सभी अनशन कारी साथियों का हौसला बुलंद है आमरण अनशन को पहले दिन समाजसेवी सुभाष गांधी लोजद नेता प्रवीण आनंद रालोसपा के छात्र नेता शंकर मंडल पीपुल्स पावर के संस्थापक गौतम कृष्ण राजद नेता जावेद अनवर चाँद सहित कई सामाजिक और राजनीतिक संगठनों का समर्थन प्राप्त हुआ ओवरब्रिज निर्माण को लेकर चल रहे आमरण अनशन केवल हमारे संगठन का आंसर नहीं है बल्कि यह हमारे जिला वासियों के हितों की रक्षा के लिए प्रत्येक जिला वासीयो का अनशन है। हमारा शहर प्रत्येक दिन जाम की समस्या से त्रस्त रहता है। इस ओवर ब्रिज की मांग को लेकर हम जिला वासी पिछले 20 वर्षो से आंदोलन कर रहे हैं फिर भी हम लोग को आज तक सिर्फ शिलान्यास का खेल खेल कर ठगा गया हूँ । सहरसा को दो भागों में बांटने वाली रेलवे ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण ना होना ही सहरसा के विकास में सबसे बड़ी बाधा है उसी युवा संगठन प्रत्येक सहरसा वासियों से , राजनीतिक दलों , सामाजिक संगठनों से आवाहन करती है कि सहरसा के विकास के लिए दलगत भावना से ऊपर उठकर आपसी एकजुटता का परिचय दें और सहरसा के विकास में सहभागी बने ! अनशन स्थल पर राजेश रमण , भगवान जी , दीपक झा , प्रदीप , गुड्डू मिश्रा चमन झा , अंशु मिश्रा , बम-बम झा , मुन्ना यादव , अमित कन्हैया , गौतम निषाद , रमेश दास , बिट्टू राय , सुनील , नारायण , आशीष जी प्रदीप , मुकेश झा , रोशन झा सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए। वही मुख्य अनशनकारी सोहन झा, दिलखुश पासवान, नवीन कुमार मिश्रा, रितेश कुमार राय, नंदन है । वही आज एक अनशन कारी रितेश कुमार रायकी हालत बिगड़ गया है ।
previous post