पटना: जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाजअहमद ने अपने वक्तव्य में एनडीए के संकल्प रैली को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि जिस तरह से सरकारी तंत्र के सहारे रैली को सफल बनाने का कार्यक्रम चल रहा था उस हिसाब से बिहार की जनता रैली में नहीं आ कर यह स्पष्ट कर दिया कि वह दोबारा केंद्र में जुमलेबाज की सरकार नहीं चाहती है ।और ना ही बिहार में पलटी मार सरकार चाहती है दरअसल तीनों दलों के नेताओं ने अरबों रुपया खर्च करके भी रैली को पैमाना बनाकर आने वाले लोकसभा चुनाव को जीतने का जो गेम प्लान तैयार किया था उसे प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से विफल कर दिया इसके लिए राज्य की जनता धन्यवाद की पात्र है। एजाज ने कहा कि गरीबों किसानों और आम जनों को ठगने वाली सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी का आकर्षण दिन-प्रतिदिन कम होते जा रहा है यह आज के गांधी मैदान की रैली मे स्पष्ट रूप से देखने को मिला अब देश की जनता विकल्प की राजनीति को चाहती है ।और धर्म तथा जुमलेबाजी के आधार पर राजनीति करने वालों को पसंद नहीं कर रही है आज की रैली से स्पष्ट हो गया ।