सहरसा: मंगलवार की रात को तेज आंधी तूफान ने कोसी के सहरसा जिले के पतरघट प्रखण्ड के बिभिन्न गांव में आंधी तूफान से सेकड़ो घर गिरने से भारी नुकसान हुआ है। पतरघट प्रखण्ड मुख्यालय के पूरब कमलेश्वरी पब्लिक स्कूल की पूरब एसबेस्टस पूरे विद्यालय का गिरने से छतिग्रस्त हो जाने से 7 कमरे की भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है । घर गिरने से रूम में रखे 40 बेच डेस्क जिसकी कीमत 40,000 (चालीस हजार लगभग ) एसवेस्टस की कीमत 96,000 (छियानवे हजार) व स्कूल में रहने वाले शिक्षक व बच्चे की कपड़े व खाने पीने की समान पंखा बल्व पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। वही पतरघट प्रखण्ड के पामा गांव में दर्जनों घर आंधी में गिरने से भी पंकज यादव का आवासीय घर आंधी में गिर गया संयोग ही उस वक्त सभी जागे हुए थे तो कोई हताहत नही हुआ ।