मनेर थाना क्षेत्र के छितनावा गांव स्थित नहर में देर रात को शराब के नशे में रहे एक अधेड़ गिर गया। जिससे उसकी नहर में डूबने से मौत हो गई। जिसे पैक्स अध्यक्ष हिमांशु यादव के मदद से मृतक का शव बाहर निकाला गया। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दाऊदपुर गांव निवासी वुलाकी राय का 40 वर्षीय पुत्र रविंदर राय मंगलवार की रात को शराब पीकर छितनावा से अपने घर जा रहा था।
इसी बीच एनएच 30 के किनारे अवस्थित नहर में वो नशे में नियंत्रण खोकर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही डूबकर मौत हो गयी। रात भर मृतक के परिजन तलाश में जुटे रहे। जिसके बाद सुबह बुधवार को ग्रामीणों की नजर नहर में डूबे मृतक पर पड़ी। जिसके बाद पैक्स अध्यक्ष के माध्यम से मृतक का शव बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया है। घटना कि सूचना के बाद लोगो की भीड़ जुट गया।