पटना साहब एनडीए प्रत्याशी श्री रविशंकर प्रसाद जी का जनसभा दरभंगा हाउस काली मंदिर के प्रांगण में आयोजन किया गया। रविशंकर प्रसाद सबसे पहले माता काली का दर्शन एवं पूजन किए उसके बाद जनता से रूबरू हुए हैं। रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इसी दरभंगा हाउस में पढ़ा और जब जेपी आंदोलन हुआ था। हम लोग गंगा किनारे हुए थे वहीं के एक पंडित जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
आज बिहार में आता हूं तो मैं अपने आप को कानून मंत्री नहीं मैं पटना का एक आम आदमी मानता हूं। एक चुनाव नहीं यह प्रधानमंत्री को चुनने का वर्ष है भारत में सबसे माननीय नरेंद्र मोदी ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री होना चाहिए आज बड़े-बड़े विपक्ष के नेता ममता बनर्जी मायावती अखिलेश यादव राहुल गांधी की बहन मेरा भाई प्रधान मंत्री वहीं तेजस्वी यादव को भी प्रधानमंत्री बनने का शौक है।
आज हर गांव शहर में बिजली पानी मोबाइल आदि उपकरणों का आपके सामने नजर आ रहा है यह सब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का देन है।