समस्तीपुर जिला के ताजपुर स्थित अमीरगंज वार्ड 09 में चोरी करते चोर का वीडियो cctv में कैद,चोर काफी प्रयास करने के बाद भी गाडी़ नही चालु हुआ तो चोर वहां से भाग निकले। लेकिन वहां लगे तीसरी आंख मे सब कुछ हो गया कैद पिडी़त ने नगर थाना मे लिखीत शिकायत दिया पर अभी तक कोई कानुनी कार्यवाई नहीं हुई ।
पुलिस हुई सुस्त शिकायत कर्ता से कहा चोरी तो हुई नही तो केस किस बात के लिए होगा। मामला भुषण पासवान का है जो अमीर गंज धमॅपुर वाडॅ 09 समस्तीपुर के रहने वाले है ।
गाडी़ नवंबर BR O9M/0173है। चोर चोरी करने आए 4चक्का गाडी से पर कामीयाब ना हो सके।cctv मे सब कुछ हुआ कैद। गाडी़ रालोसपा के छात्र प्रदेश उपाध्य अखिन्द्र पासवान की है।