शुक्रवार की देर रात्रि को थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मिली जानकारी के अनुसार गांव के रामवतार चौहान के घर पर गृह प्रवेश था। जिसको लेकर भोज का आयोजन हुआ। जिसमें गांव के रामवतार चौहान के चचेरे भाई राजकुमार चौहान एवं अजय चौहान शामिल हुए थे। इसी दरमियान दूसरे पक्ष के लोग कार्यक्रम स्थल से 19 वर्षीय अजय चौहान पकड़ कर एक घर में बंद कर कर के पिटाई कर रहे थे।
तभी दूसरे पक्ष के लोग किसी तरीके से अजय चौहान को बचाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया जिसे बेहतर इलाज हेतु नवादा रेफर कर दिया गया घटना के कुछ ही समय बाद दूसरे पक्ष के लोग बाल गोविंद चौहान के घर पर धावा बोल दिया। जहां मौजूद बाल गोविंद चौहान को जमकर पीटा जिसमें उनकी एक हाथ और एक पेड़ टूटने की सूचना है।
जबकि शोभा देवी एवं सीतविया देवी बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें बेहतर इलाज हेतु नवादा रेफर कर दिया गया हालांकि घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा एवं थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज की मांग गांव में कैंप कर रहे हैं समाचार प्रेषण तक दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है।