गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के जागीरदारी बनकटा गांव में पानी की टंकी लेकर जा रहा पिकअप के पलट जाने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। और गाड़ी में बैठे दो व्यक्ति घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना 3:00 बजे की है जिसकी सूचना पुलिस को तत्काल दी गई। लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची। यदि पुलिस समय पर पहुंच जाती तो शायद युवक की जान बच सकती थी
इसी बात को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस छिड़ गई और धीरे धीरे पत्थरबाजी होने लगी। पत्थरबाजी घंटों चला जिसमें एएसआई संजय सिंह को काफी चोट आई वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए सभी का इलाज भोरे रेफरल अस्पताल में कराया गया बाद में कई थाने की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच गई और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।