नमक रोटी खाएंगे नोटा पर बटन दवाएँगे। इस तरह का नारा आज बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ द्वारा पटना के कारगिल चौक पर लगाया गया। वेतन नहीं तो नोटा पर वोट डालने के लिए जागरूकता रैली बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ द्वारा आज मोटरसाइकिल रैली पटना सिटी अनुमंडल के चरखा समिति उच्च विद्यालय से निकाली गई।
यह रैली पटना सिटी से होते हुए गाँधी मैदान तक पहुँची इस प्रकार से कहा जा सकता है की सरकार के सारे दावे फैल है जिसका नतीजा देखने को मिला और शिक्षक कर्मचारी संघ ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रही है।