बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल प्रखंड क्षेत्र में स्कूली बच्चों को सरकारी योजना की राशि के लिए बैंक खाता खुलवाने में इन दिनों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त मामला उस समय सामने आया जब परेशान बच्चों के अभिभावक पंचवीर निवासी पंकज झा ने बीडीओ को आवेदन देकर इन समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि सरकारी विद्यालय के नामांकित बच्चों को पोषाक एवं अन्य मद की राशि का लाभ बैंक के मनमानी के कारण नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि मेरे तीन बच्चे अपराजिता कुमारी, खुशबू कुमारी एवं कार्तिक राज मध्य विद्यालय पंचवीर में नामांकित हैं। सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए दी जाने वाली पोशाक राशि एवं अन्य मद की राशि के संबंध में विद्यालय के एचएम से ग्रामीणों ने बातचीत किया तो एचएम ने कहा कि योजना की राशि के लिए बच्चों के नाम से बैंक में खाता खुलवाना अनिवार्य है।
क्योंकि उक्त राशि का भुगतान खाता में ही किया जाएगा। इसके बाद जब हम बच्चे का खाता खुलवाने के लिए बैंक गए तो बैंक के अधिकारियों ने पैन कार्ड का मांग किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी द्वारा बताया गया कि बगैर पैन कार्ड के खाता नहीं खोला जा सकता है जिस कारण से पोशाक राशि का लाभ मिलना मुश्किल हो गया है। इसकी वजह से बच्चे के अभिभावक काफी परेशान हैं।