Bihar ki awaaz, Latest Bihar political News, Bihar crime news in hindi – बिहार की आवाज़
  • Home
  • बिहार
  • जमकर चले हॉकी एक व्यक्ति घायल
गोपालगंज बिहार

जमकर चले हॉकी एक व्यक्ति घायल

भोरे थाना क्षेत्र के लहसी गाँव में पुरानी रंजिस को लेकर जमकर हुई मारपीट में एक ब्यक्ति घायल हो गए। घयल ब्यक्ति को आनन फानन में रिस्तेदारो द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है की चंद्रगोकुल तिवारी पिता स्व० रामनेहाल तिवारी ग्राम तिवारी चकिया अपने बहनोई आशुतोष पांडेय के साथ लहसी में शादी समारोह में गए हुए थे। अचानक बी०के०सिह, अमरेश सिह, ओमप्रकाश सिह तीनो आए और चंद्रगोकुल तिवारी से बाद बिवाद होने लगा।

बाद बिवाद होते होते तु तु मै मै गली गलौज होने लगा, तबतक बी० के० सिंह के द्वारा कट्टा से फायर किया गया।जैसे तैसे गोली से चंद्रगोकुल तिवारी बचे तबतक अमरेश सिह द्वारा तलवार से सिर पर बार किया गया। जिससे चंद्रगोकुल तिवारी गिर पड़े तभी ओमप्रकाश सिंह ने चेन अंगूठी एवं मोबाईल छीन लिए तब तीनो मिलकर हाकी से मारपीट कर बुरी तरह से घयल कर दिया।ततपश्चात रिस्तेदारो ने सदर अस्पताल भर्ती कराया। इलाज के बाद चंद्रगोकुल तिवारी ने बी० के० सिंह, अमरेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, ग्राम लुहसी को नामजद एफ० आई० आर० दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस प्रसासन मामले को दर्ज कर मामले की छान बिन में जुट गई है।

Share and Enjoy !

0Shares
0 0

Related posts

पप्पू यादव के खिलाफ बदले की भावना से झूठा मुकदमा की कार्रवाई को रोके -एजाज अहमद

Mukesh

B.N.M.U पीजी फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग

Mukesh

एक्सिस बैंक में लगी आँग

Binay Kumar

Leave a Comment

0Shares
0