जैसे जैसे शहर के तापमान में वृद्धि हो रही है ठीक उसी तरह राजनीतिक तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इसीलिए नालंदा में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। और लगातार नेताओं के द्वारा इस जिले में राजनीतिक जनसभाएं भी की जा रही है। इसी कड़ी में आज अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के कृषि महाविद्यालय के प्रांगण में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर एनडीए के नेता डॉ जितेंद्र कुमार, छोटे लाल यादव ,सीताराम प्रसाद, राम सागर सिंह मौजूद थे। इस दौरान दोनों नेताओं ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की। वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने राबड़ी देवी के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि राबड़ी देवी ने जिस तरह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्लाद कहा।
राबड़ी देवी शायद अच्छी तरह जानती है कि जल्लाद कौन है। मिशा भारती इस बार भी चुनाव में हारेगी उनको इस बार फिर से रामकृपाल यादव ही मिशा भारती को हराएगे। हमलोग आतंकियो से लड़ रहे है लेकिन देश मे बईमान लोग धर्म के नाम पर अल्पसंख्यकों को भड़काकर नरेंद्र मोदी को समाप्त करना चाहता है। आप सभी को गर्व होना चाहिए कि आपका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। जिन्होंने नालंदा ही नही बल्कि पूरे सूबे के चहुँमुखी विकाश किया। अब लालटेन युग का समापन हुआ अब लालटेन की जगह लोगो को बिजली चाहिए। हमने पासवान जाति को उसका पुराना हक दिलाने का काम किया,लेकिन राहुल गांधी को देखो तो राहुल गांधी अपने हर भाषण में कहता है कि चौकीदार चोर है। हर गांव में ज्यादातर पासवान जाति के लोग ही चौकीदार होते है अभी भी 90 प्रतिशत चौकीदार है तो क्या सभी के सभी चोर है। वहीं इस जनसभा को बिहार सरकार के मंत्री नंद किशोर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आपको मजबूत पीएम चाहिए या मजबूर पीएम।