छठे चरण के आखरी दिन प्रचार करने गोपालगंज के हथूवा प्रखंड के कुसौधि में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव उन्होंने अपने लगभग 22 मिनट के भाषण में भारतीय जनता पार्टी एवं नीतीश कुमार राजग गठबंधन पर जमकर निसाना साधा हमेशा की तरह उन्होंने कहा कि हमारे पिता माननीय श्री लालू प्रसाद यादव पहली बार इस चुनाव में आपके शारिरीक रूप से उपस्थित नहीं हैं। क्योंकि भाजपा वालों ने साजिश के तहत उन्हें जेल में बंद कर दिया है उन्हें डर है कि लालू यादव अगर बाहर रहेंगे तो आरक्षण खत्म करने वालों को छोड़ेंगे नहीं साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार को पलटु चाचा के नाम से संबोधित किया। तथा कहा कि हम फिल्म देखते थे चाची 420
लेकिन आज नीतीश कुमार को देख कर एक और फिल्म याद आ गई चाचा 420 उन्होंने सुशील मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि सुशील मोदी जैसे सीजन चोर के साथ नीतीश कुमार पिछले दरवाजे से सरकार बनाएं तथा सुशील मोदी डिप्टी सीएम बन गया जिसे जनता नकार चुकी थी मौके पर कई राजद के पूर्व विधायक आदि मौजूद थे।