बेगूसराय में बढ़ते अपराध को लेकर मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज पहुंचे बेगूसराय बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर समीक्षा बैठक की गई बेगूसराय में इन दिनों हत्या लूट छीनतइ आदि की घटनाओं में वृद्धि हुई थी। इसी को लेकर मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज बेगूसराय पहुंचकर जिले के बलिया थाना डंडारी थाना में लूट की घटना हुए थी। वह चुनौतीपूर्ण थी उस घटना के उद्धभेदन हुई है और लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। हाल के दिनों में नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के पास निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से ₹12 लाख रुपये छीन कर गोली मार दिया था।
इस कांड को उद्धभेदन के लिए एक टीम को भी गठित की गई है । और जिलें के सभी डीएसपी, थानाध्यक्ष के साथ घंटो समीक्षा बैठक की गई और अपराध पर अंकुश लगाने अपराधियों को धर पकड़ करने का दिशा निर्देश भी दिए।आज बेगूसराय में ही रहेंगे मुंगेर प्रमंडल के डीआईजी मनु महाराज।
वाइट – मनु महाराज ( डीआईजी मुंगेर )