राजद जिलाध्यक्ष शेष नाथ यादव के गलत बयान पर भड़के अजीत यादव बोले लालू यादव के नाम पर शेष नाथ बक्सर में करते हैं दलाली। बक्सर के स्थानीय स्थित चौरसिया लॉज में आयोजित एक प्रेसवार्ता में विधायक ददन पहलवान के प्रतिनिधि अजीत यादव ने शेष नाथ के गलत बयान पर जोरदार पलटवार किया उन्होंने कहा कि शेष नाथ भले ही बक्सर के राजद जिला अध्यक्ष है।
लेकिन उनकी औकात वार्ड चुनाव जीतने लायक भी नहीं है। और इसके साथ यह भी कहा कि वह अपने आप को यादव का मसीहा बनने का नाटक कर रहे हैं। और साथ ही राजद के नेता जगदानंद सिंह को अपने बयानों और आरोपों के घेरे में लेते हुए अजीत यादव ने यह भी कहा कि जगदानंद सिंह के रिश्तेदार दलित के साथ दुष्कर्म और हत्या किए हैं और तथा उनके बेटे ने डेढ़ सौ दलित परिवारों पर गोली चलाने का काम किया है।